General awareness test 1
1. किसे "भारतीय पुनर्जागरण का जनक" कहा जाता है? (A) महात्मा गांधी जी(B) स्वामी विवेकानंद (C)राजा राममोहन राय (D)M. G. रानाडे Ans- C 2.) पराबैंगनी किरणों की ऊर्जा किस से अधिक होती है - (A) गामा किरणों से (B)अवरक्त किरणों से (C)एक्स किरणों से (D)भूकंप की तरंगों से Ans- B 3.) प्रथम भारतीय महिल, जो सीधे अधिवक्ता से सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनी है। (A) ज्ञान सुधा मिश्रा (B)इंदु मल्होत्रा (C) लीला सेठ (D)सुजाता मनोहर Ans- B - इंदु मल्होत्रा ने 27 अप्रैल 2018 को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। 4.)कौन - सा ऐसा एंजाइम प्रोटोजोआ के अतिरिक्त प्राणी जगत के सभी सदस्यों में मौजूद हैं? (A) एमीलेस (B) इन्सुलिन (C)पेप्सिन (D)रेनीन ANS-A -यह एंजाइम स्टार्च को माल्टोज में तोड़ता है और यह मानव की लार में पाया जाता है जो पाचन में सहायक होता है। 5.) पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में योगदान हेतु प्रदान किया जाता है? (A) साहित्य के क्षेत्र में (B)...