Posts

Showing posts from May, 2020

General awareness test 1

1. किसे "भारतीय पुनर्जागरण का जनक" कहा जाता है? (A) महात्मा गांधी जी(B) स्वामी विवेकानंद (C)राजा  राममोहन राय (D)M. G. रानाडे Ans- C 2.) पराबैंगनी किरणों की ऊर्जा किस से अधिक होती है - (A) गामा किरणों से  (B)अवरक्त किरणों से (C)एक्स किरणों से  (D)भूकंप की तरंगों से Ans- B 3.) प्रथम भारतीय महिल,  जो सीधे अधिवक्ता से सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनी है। (A) ज्ञान सुधा मिश्रा   (B)इंदु मल्होत्रा (C) लीला सेठ  (D)सुजाता मनोहर Ans- B - इंदु मल्होत्रा ने 27 अप्रैल 2018 को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। 4.)कौन - सा ऐसा एंजाइम प्रोटोजोआ के अतिरिक्त प्राणी जगत के सभी सदस्यों में मौजूद हैं? (A) एमीलेस    (B) इन्सुलिन (C)पेप्सिन       (D)रेनीन ANS-A -यह एंजाइम स्टार्च को माल्टोज में तोड़ता है और यह मानव की लार में पाया जाता है जो पाचन में सहायक होता है। 5.) पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में योगदान हेतु प्रदान किया जाता है? (A) साहित्य के क्षेत्र में  (B)सामाजिक सद्भाव के क्षेत्र में (C) विज्ञान के क्षेत्र में  (D)पत्रकारिता क

प्रमुख यंत्र एवं उनके उपयोग (major instruments and their uses)

Image
प्रमुख यंत्र एवं उनके उपयोग के बारे में इस वीडियो में बताया हूं। https://youtu.be/tGwkJGDMsG4 ✓कैलिडोस्कोप -विभिन्न प्रकार के रेखा गणित की आकृति को देखने के काम आने वाला उपकरण। ✓साइक्लोट्रॉन -अधिक आवेशित कण को त्वरित करने हेतु । ✓साइटोट्रॉन-कृत्रिम मौसम उत्पन्न करने हेतु। ✓सेफ्टी लैंप- प्रकाश के लिए खानों (खदानों में) में उपयोग हेतु एवं खानों में दुर्घटना रोकने हेतु। ✓सेक्सटेंट- किसी ऊंचाई को मापने हेतु। ✓स्ट्रॉबोस्कोप- आवर्तिक गति से घूमने वाली वस्तुओं की चाल ज्ञात करने हेतु । ✓सबमेरीन- समुद्र की सतह पर होने वाली हलचल को ज्ञात करने हेतु पानी के अंदर चलने वाला जलयान में लगा होता है। ✓स्फिग्मोस्कोप -  नाड़ियों के गति के कंपन का अध्ययन करने हेतु । ✓स्फिग्मोमैनोमीटर - धमनियों में रुधिर के दाब को मापने हेतु । ✓सेक्रोमीटर-  शर्करा की सांद्रता मापने हेतु। ✓स्पीडोमीटर - मोटर गाड़ियाें की गति मापने हेतु। ✓ स्क्रूगेज - महीन तारों का व्यास मापने हेतु। ✓ स्टॉप वॉच - समय की वह सही अवधि बताने वाला यंत्र । ✓सिस्मोग्राफ - भूकंप की तीव्रता मापने हेतु। ✓सीस्मोमीटर- भूकंप तरंगों की तीव्रत