प्रमुख यंत्र एवं उनके उपयोग (major instruments and their uses)

प्रमुख यंत्र एवं उनके उपयोग के बारे में इस वीडियो में बताया हूं।

https://youtu.be/tGwkJGDMsG4


✓कैलिडोस्कोप -विभिन्न प्रकार के रेखा गणित की आकृति को देखने के काम आने वाला उपकरण।


✓साइक्लोट्रॉन -अधिक आवेशित कण को त्वरित करने हेतु ।
✓साइटोट्रॉन-कृत्रिम मौसम उत्पन्न करने हेतु।
✓सेफ्टी लैंप- प्रकाश के लिए खानों (खदानों में) में उपयोग हेतु एवं खानों में दुर्घटना रोकने हेतु।
✓सेक्सटेंट- किसी ऊंचाई को मापने हेतु। ✓स्ट्रॉबोस्कोप- आवर्तिक गति से घूमने वाली वस्तुओं की चाल ज्ञात करने हेतु ।
✓सबमेरीन- समुद्र की सतह पर होने वाली हलचल को ज्ञात करने हेतु पानी के अंदर चलने वाला जलयान में लगा होता है।
✓स्फिग्मोस्कोप -  नाड़ियों के गति के कंपन का अध्ययन करने हेतु ।
✓स्फिग्मोमैनोमीटर - धमनियों में रुधिर के दाब को मापने हेतु ।
✓सेक्रोमीटर-  शर्करा की सांद्रता मापने हेतु। ✓स्पीडोमीटर - मोटर गाड़ियाें की गति मापने हेतु।
✓ स्क्रूगेज - महीन तारों का व्यास मापने हेतु।
✓ स्टॉप वॉच - समय की वह सही अवधि बताने वाला यंत्र ।
✓सिस्मोग्राफ - भूकंप की तीव्रता मापने हेतु।
✓सीस्मोमीटर- भूकंप तरंगों की तीव्रता मापने वाला यंत्र ।
✓स्टेथेस्कोप -  हृदय तथा फेफड़ों की आवाज सुनने हेतु ।
✓स्पेक्ट्रोस्कोप - स्पेक्ट्रम का विश्लेषण करने वाला यंत्र ।
✓स्टीरियोस्कोप - द्विविम चित्र लेने के काम आने वाला यंत्र ।
✓स्फेरोमीटर-  किसी तरह की वक्रता मापने का यंत्र ।
✓स्फिग्मोफोन - नाड़ी धड़कन को तेज ध्वनि में सुनने हेतु।


✓डेनियल सेल - किसी परिपथ में दिष्ट धारा प्रवाह के लिए ।
✓डेंसिटी मीटर-  घनत्व मापने का यंत्र।
✓ डायनमोमीटर - इंजन द्वारा उत्पन्न की गई शक्ति मापने का यंत्र ।
✓डिक्टाफोन- अपनी बात और आदेश , दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए रिकॉर्ड करने वाला यंत्र ।
✓डायनेमो -यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का यंत्र ।
✓डायलेसिस मशीन -गुर्दा खराब होने की स्थिति में रक्त शोधन करने वाला यंत्र ।
✓डीप सर्किल -नति कोण मापने वाला यंत्र। ✓डाइलेटोमीटर -किसी वस्तु में उत्पन्न आयतन के परिवर्तन को मापने का यंत्र।


✓पोटेंशियोमीटर - विद्युत परिपथ में दो बिंदुओं के बीच विभवांतर मापने का यंत्र।
 ✓ पायरोमीटर (उत्तापमाफी)-उच्च ताप मापने वाला यंत्र।
 ✓ पेरीस्कोप- ऐसे वस्तुओं को देखने का यंत्र जो देखने की सीमा से दूर है और जिनका प्रत्यक्ष दृश्य नहीं है।
 ✓पीपेट- द्रव का निश्चित आयतन मापने वाली यंत्र।
 ✓पैराशूट - आपातकाल में उड़ते हुए हवाई उड़ानों से सुरक्षा पूर्वक धरती पर उतरने के काम आने वाला उपकरण।
 ✓पोटोमीटर- पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर को मापने वाला यंत्र।
✓पॉलीग्राफ - झूठ का पता लगाने वाला यंत्र।
 ✓पाइक्नोमीटर - द्रव के घनत्व तथा प्रसार गुणांक का मापन यंत्र।


✓फेदोमीटर -समुद्र की गहराई मापने वाला यंत्र।
 ✓फोनोग्राफ -ध्वनि लेखन करने हेतु
 ✓फोटोमीटर- दो स्रोतों के प्रदीपन एवं तीव्रता की तुलना करने हेतु।
 ✓फोटो टेलीग्राफ- फोटोग्राफ को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा पहुंचाने वाला उपकरण ।
 ✓फोटोग्राफिक कैमरा- किसी वस्तु का फोटो लेने वाला उपकरण।
  ✓फोनोमीटर- प्रकाश की चमक शक्ति ज्ञात करने का यंत्र।



  ✓ग्रेवोमीटर- पानी की सतह पर तेल की उपस्थिति का पता लगाने वाला यंत्र।
  ✓ गाइरोस्कोप -  घूमती हुई वस्तुओं की गति ज्ञात करने वाला यंत्र।
   ✓गैल्वेनोमीटर - विद्युत धारा की प्रबलता मापने का यंत्र ।
   ✓ग्रामोफोन-  रिकॉर्ड पर अंकित ध्वनि तरंगों को पुनः जागृत करके सुनने वाला यंत्र।
   ✓गैनोंग श्वसनमापी- श्वसन गुणांक का मापन करने वाला यंत्र।


✓हाइड्रोफोन -पानी के अंदर ध्वनि तरंगों की गणना करने हेतु ।
✓हर्टलंग्स मशीन -हृदय और फेफड़ों का ऑपरेशन करते समय कामआने वाला यंत्र। ✓हाइग्रोमीटर -वायुमंडल की आद्रता मापने हेतु ।
✓हाइड्रोस्कोप -वायुमंडल की आद्रता में परिवर्तन दिखाने वाला यंत्र।
✓हाइड्रोमीटर -द्रवों का आपेक्षिक घनत्व मापने वाला यंत्र ।


✓हर्टलंग्स मशीन -हृदय और फेफड़ों का ऑपरेशन करते समय कामआने वाला यंत्र।
✓कार्डियोग्राम- मनुष्य के हृदय गति को मापने का यंत्र।
 ✓कार्डियोग्राफ - हृदय की गति को अभिलिखित करने वाला यंत्र।
 ✓कोमोग्राफ -हृदय और फेफड़ों की गति स्पंदन का ग्राफ अंकित करने वाला उपकरण।


✓मेगाफोन - ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाने वाला यंत्र ।
✓माइक्रोफोन - ध्वनि तरंगों को विद्युत तरंगों में परिवर्तित करने वाला यंत्र।
 ✓माइक्रोमीटर -  मिलीमीटर के हजारवें भाग को ज्ञात करने हेतु।
  ✓माइक्रोटोम -किसी वस्तु को बहुत छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने के काम आने वाला यंत्र ।
 ✓मैनोमीटर- गैसों का दाब मापने का यंत्र। ✓माइक्रोस्कोप -सूक्ष्म वस्तुओं को आधारित रूप में देखने का यंत्र ।
 ✓मैकमीटर- वायु की गति के ध्वनि की गति के मापने हेतु


✓लैक्टोमीटर दूध की शुद्धता मापने वाला यंत्र ।
✓लाउडस्पीकर- धीमी आवाज को तीव्र आवाज में परिवर्तित करने वाला उपकरण।
✓तड़ित चालक -तड़ित झंझाओं  से बचाव के लिए ऊंची -ऊंची इमारतों में लगाए जाने वाला उपकरण।
✓जी.एम. काउंटर -रेडियोसक्रीय स्रोत के विकिरण की गणना करने वाला यंत्र।

Comments

Popular posts from this blog

Distant signal in Hindi at Indian railway

ब्रिटेन वैज्ञानिक एवं अविष्कार

General awareness test 1